चहेतों के आवास कटने से नाराज ग्राम प्रधान ने फाडे प्रपत्र, सचिव से गालीगलौज, मारपीट आरोप
सीतापुर : विकास खण्ड गोंदलामऊ क्षेत्र की ग्राम पंचायत रघुनाथपुर हरिहरपुर में तैनात सचिव आलोक सिंह ने पंचायत के वर्तमान प्रधान बाबूलाल व प्रधान पुत्र सर्वेश कुमार पर ब्लाक आवास पर घुसकर गालीगलौज, मारपीट व सरकारी दस्तावेज फानने का आरोप लगाते हुए संदना थाना में तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

सचिव आलोक सिंह पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है ग्राम पंचायत रघुनापुर हरिहरपुर में विकास खण्ड कार्यालय द्वारा नामित समिति द्वारा आवासों की जांच की गई थी. पात्र पाये गये लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है. तथा जांच में अपात्र पाये गये लाभार्थियों का रिमांड डिलीट भी कराया जा चुका है. प्रधान पुत्र सर्वेश कुमार द्वारा मेरे ऊपर अपात्र हो चुके लाभार्थियों को पात्र करने का जबरन दबाव बनाया जा रहा था.

जिसके चलते सोमवार को ग्राम प्रधान बाबूलाल व उनके पुत्र सर्वेश कुमार मेरे ब्लॉक आवास पर घुसकर मुझसे गालीगलौज करने लगे और मेरा गला पड़क कर दबाने लगे तथा सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए. मेरे चिल्लाने पर ब्लाक परिसर में उपस्थित लोगों ने मुझे छुडाया. जाते समय प्रधान व प्रधानपुत्र ने जान से मारने की धमकी दी.
इस सम्बंधित में थानाध्यक्ष ओपी तिवारी ने बताया कि सचिव आलोक सिंह द्वारा तहरीर दी गई थी घटना स्थल की जांच कराने उपरांत सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.