प्रेम विवाह से नाराज भाई ने जीजा और उसके भाई को मारी गोली,
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में डेढ़ वर्ष पूर्व हुए प्रेम विवाह ने दो परिवारों में खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. प्रेम विवाह का बदला लेने के लिए साले ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीती रात जीजा के घर पर धावा बोल दिया.

परिजनों का आरोप है दबंगों ने सभी की पिटाई के बाद ताबड़तोड़ गोलियां चलाई और हथगोला से भी प्रहार किया. इस पूरी वारदात में गोली लगने से जीजा और उसके भाई रूप से घायल हो गए. घायलों को सीएससी सिधौली से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है. जबकि मां-बाप लाठी-डडों के प्रहार से घायल हो गए जिनका सीएससी सिधौली में उपचार चल रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कारतूस के खोखे वा हथगोला बरामद किया है.
प्रेम विवाह के चलते हुआ खूनी संघर्ष
मामला सीतापुर जनपद अन्तर्गत अटरिया थाना क्षेत्र के सोनरतला गांव का है. यहां के निवासी पुत्ती लाल के पुत्र रामनरेश ने डेढ़ वर्ष पूर्व थाना रामपुर कला क्षेत्र की युवती से प्रेम विवाह किया था. प्रेम विवाह के चलते युवती का भाई रोहित रंजिश मानने लगा. पीड़ित परिवार के मुताबिक बीती रात रोहित अपने साढ़ू मंटू सहित अन्य दर्जनों साथियों के साथ घर पर धावा बोल दिया. इस दौरान रोहित अपनी बहन को जबरन ले जाने का प्रयास करने लगा तो युवती का पति रामनरेश सहित परिवार के लोगों द्वारा विरोध किया गया.


जिससे दोनों पक्ष में विवाद बढ़ गया. मामला इतना बढ़ गया कि साले रोहित व उसके साथियों ने परिजनों की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी.और जीजा को जान से मारने की नियत से कई राउंड फायरिंग कर दी. इस फायरिंग से युवती के पद रामनरेश छोटा भाई देशराज को गोली लग गई. बेटी के साथ का कहना है कि मेरी बहू 3 माह की गर्भवती है उसे उसका भाई जबरन उठा ले गया है.
हथगोला सहित कई राउंड चली फायरिंग
दबंगों ने देर अटरिया थाना क्षेत्र सोनारतला गांव में जमकर तांडव मचाया, परिजनों का आरोप है इस दौरान दबंगों ने गोले भी चलाएं हैं रात में घायल रामनरेश हुआ देशराज के मां और बाप भी लाठी डंडों के हमले से घायल हो गए है. गोली लगने से दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हुए है. सीएचसी सिधौली से चिकित्सकों ने दोनों भाईयों की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया है.घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सर दूसरों के खोखे वाह हथगोले बरामद किए हैं, अटरिया पुलिस द्वारा पुत्ती लाल की तहरीर पर रोहित सहित तीन लोगों को नामजद व अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 307,364,323,504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.