Surya Satta
सीतापुर

शवदाह ग्रह के मानक विहीन निर्माण से ग्रामीणों में आक्रोश  

सीतापुर। जिले के सकरन ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित ग्राम पंचायत सांडा में शवदाह गृह का निर्माण 24.57 लाख की लागत से कराया जा रहा है. यहां मानक विहीन निर्माण को लेकर हिंदू समुदाय के सैकड़ों लोग शवदाह गृह पर पहुंच गए. उच्चाधिकारियों से मानक विहीन निर्माण को लेकर शिकायत की, जिस के अमानक निर्माण को रोक दिया गया है.

ग्रामीणों ने शवदाह निर्माण स्थल पर पहुंच कर अमानक निर्माण को लेकर जताया विरोध

ब्लॉक प्रमुख मोलहेराम के साथ ग्रामीण मनोज सैनी, मुन्ना रस्तोगी, दया शंकर, उमेश जसवाल, चक्कर, शुशील भार्गव, कमलाकांत, प्रताप भार्गव, गोकरन, कमलेश, सुरेश, हरिशंकर, जयराम, राम चंद्र, दिनेश, राम लखन, रामशंकर, राजाराम, गुलाब, महेश, रमेश, गुलाब आदि सैकड़ों ग्रामीणों ने शवदाह गृह के अमानक निर्माण को लेकर शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मानक विहीन निर्माण को नहीं रोका गया तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा.

उच्चाधिकारियों के आदेश पर रुका अमानक निर्माण कार्य

अवर अभियंता शुएब अंसारी ने बताया कि मैं लखनऊ में हूँ निर्माण कार्य को रुकवा रहा हूँ, आगे से मेरी निगरानी में निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page