Surya Satta
सीतापुर

पुरूष पहलवानो के साथ साथ महिला पहलवानो ने भी दिखाये दांव पेंच 

 

सीतापुर : श्री गांधी विद्यालय पड़ाव मैदान पर चल रहे दंगल कुश्ती प्रतियोगिता में अंतिम दिन महिला पहलवान शबनम ने अर्चना को पटखनी दी तो सैकड़ो दर्शकों भरा ग्राउंड तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. पुरूष पहलवानो के साथ साथ महिला पहलवानो ने भी दांव पेंच में दिखाये.

कस्बा सिधौली के श्री गाँधीविद्यालय के पड़ाव मैदान पर 5 दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता सोमवार को सम्पन्न हो गयी केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के के मीडिया प्रतिनिधि अमित मोहन व समाजसेवी ललित मिश्र द्वारा कुश्ती का उद्घाटन किया पहलवान राजू थापा को शमशेर पहलवान ने हराया शंकर थापा को सोनू महाराज पहलवान ने पटकनी दी बंटी हरियाणा से हर्ष शर्मा पहलवान विजयी रहे हरियाणा के मोहित पहलवान को दिल्ली के पहलवान सतपाल ने पटका देहरादून के विशाल पहलवान को हरियाणा के विजय पहलवान ने हराया.

 

लखनऊ के हर्ष शर्मा ने शंकर थापा को हरा दिया महिला पहलवानो के रोमाचंक मुकाबले में बनारश की सीमा पहलवान में कानपुर की रेणु पहलवान को मात दी इसी प्रकार बनारश की पूजा ने गोरखपुर की ज्योति पहलवान को पटखनी दिवस महिला पहलवानो का उत्साह वर्धन करने के लिए सृजन इंटनेशनल स्कूल के चेयर पर्सन सुधा बाजपेयी व डॉक्टर जय सिंह निशा रावत आयोजन मंडल के बाबा घनश्याम दास सन्तोष दीक्षित अतुल तिवारी सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page