रोहतास प्लूमेरिया होम्स के आवंटियों को जल्द मिलेगा अपना आशियाना
लखनऊ। उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (UPRERA) की पहल से प्लूमेरिया रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (PRWA) ने टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से एल० जे० के० कंस्ट्रक्शन इंडिया प्रा० लि० के नेतृत्व में बने कन्सोर्टियम नियमानुसार का चयन किया गया.रोहतास प्लुमेरिया होम्स के अवशेष लम्बित कार्यों का निर्माण पूर्ण कराने से सम्बंधित कार्यों को अतिशीघ्र प्रारम्भ किया जायेगाI लंबित कार्यों को पूर्ण कराने के साथ ही एक कमर्शियल टावर का निर्माण भी किया जायेगा.
रेरा के निर्देशों के अनुसार रोहतास प्लूमेरिया होम्स की आरडब्लूए ने नियमानुसार टेंडर के माध्यम से डेवलपर का चयन किया. चयन के उपरांत पीआरडब्लूए व एल० जे० के० कंस्ट्रक्शन इंडिया प्रा० लि० के कन्सोर्टियम के साथ एग्रीमेंट से सम्बंधित प्रक्रिया सम्पादित करते हुए आरडब्लूए द्वारा चयनित डेवलपर को चयन से सम्बंधित ‘लैटर ऑफ़ अवार्ड’ दिया गया.
लैटर ऑफ़ अवार्ड सौपने के बाद पीआरडब्लूए के अध्यक्ष गौतम चोपड़ा ने कहा कि रेरा की यह पहल अत्यंत सराहनीय है. टेंडर प्रक्रिया के बाद सभी कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है लंबित कार्यों का निर्माण शीघ्र ही शुरू हो जायेगा, अपने घर का सपना सजोये सभी आवंटियों को जल्द ही उनका आशियाना मिलेगा.
पीआरडब्लूए के सचिव डॉ० भुवन भास्कर श्रीवास्तव ने कहा कि रेरा के द्वारा इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेकर तमाम आवंटी जिन्होंने एक अदद घर का सपना संजोकर जीवन भर की गाढ़ी कमाई लगा दी थी, उनका शीघ्र ही आशियाना मिलने का सपना साकार करने हेतु पथ प्रशस्त कर दिया गया है.
उपरोक्त अवसर पर पीआरडब्लूए के अध्यक्ष गौतम चोपड़ा, सचिव डा० भुवन भास्कर श्रीवास्तव, धीरेन्द्र वर्मा, मनीष माथुर वैश्य, अविरल अग्रवाल, अजय कुमार सक्सेना, संध्या अग्रवाल, एल जे के इंडिया प्रा० लि० के प्रबन्ध निदेशक अर्पित रस्तोगी, निदेशक शशि शेखर मिश्रा तथा रोहतास प्लूमेरिया होम्स के तमाम निवासी उपस्थित रहे.