Surya Satta
Uncategorized

बुलन्दी साहित्यिक समिति द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड कवि सम्मेलन की सभी तैयारियां पूर्ण

 

गुरुदीन वर्मा

 राजस्थान। बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति (पंजीकृत राष्ट्रीय स्तर) संस्था द्वारा आयोजित होने वाले विश्व के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय वर्च्युअल कवि सम्मेलन जो कि 300 घण्टे लगातार वर्चुअल चलेगा उसकी समस्त तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं.

 

यह रिकॉर्ड इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज़ करवाया जाएगा. संस्था के संरक्षक पंकज शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय स्तर का है. जिसमे हिंदुस्तान सहित , सऊदी अरब , कनाडा , जर्मनी , नेपाल , केलिफोर्निया , आबू धाबी , दोहा, कतर, सिंगापुर,बेल्जियम,थाईलैंड, अमेरीका , आस्ट्रेलिया सहित दुनिया के 35 से ज्यादा देशो के कुल 1275 से ज्यादा कलमकार अपनी कविताओं का ऑनलाइन माध्यम से काव्य पाठ करेंगे.

जिसका प्रसारण बुलंदी के यूट्यूब चैनल सहित कनाडा के हिंदी टाइम्स चैनल के माध्यम से आस्ट्रेलिया ,कनाडा, अमेरिका,न्यूजीलैंड में होगा. कार्यक्रम में चर्चा विषय यह भी है कि संस्था का दावा है कि इसमें दुनिया के 35 देशो के हिंदी कवि प्रतिभाग कर रहे हैं. कार्यक्रम में 04 घण्टे का शिड्यूल निर्धारित किया गया है. 1 दिन में छः सेशन आयोजित होंगे साथ ही कार्यक्रम अनवरत 300 घण्टे चलेगा.

मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार कार्यक्रम को संचालित करने के लिये दिल्ली , प्रयागराज औऱ रुद्रपुर को टेक्निकल हेड ऑफिस बनाया गया है. दिल्ली से रिंकू निगम , राहुल अपनी टीम से साथ आयोजन हैंडिल करेंगे तो बनारस से हारून राशिद रुद्रपुर मुख्य शाखा से नवीन आर्या. साथ ही साथ संरक्षक पंकज शर्मा ने बताया कि देश भर के कलमकारों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. ये कार्यक्रम 300 घण्टे के लक्ष्य को पूरा करकेगा.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page