Surya Satta
सीतापुर

ऑल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन का हुआ गठन

 

सीतापुर: जिला पंचायत के सभागार में ऐप्जा (ऑल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन) के चीफ कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी की अध्यक्षता में पत्रकारों की एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर पत्रकार एकता पर बल देते हुए विचार-विमर्श हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत एप्जा चीफ कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी के जोरदार स्वागत के साथ हुई.

अनुराग सारथी ने अपने संबोधन में कहा कि लगातार पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न को देखते हुए हम सभी को एकजुट होने की आवश्यकता है, इसके लिए हम सभी को एक विचारधारा में रहकर सदैव पत्रकार साथियों के साथ खड़े रहना चाहिए. इसी श्रंखला में वरिष्ठ पत्रकारों के साथ अन्य सभी पत्रकारों ने एक स्वर में पत्रकारों के उत्पीड़न को लेकर एकजुट होने का संदेश दिया.

भाई संगठन में जिला अध्यक्ष जीशान कादिर एवं जिला महामंत्री हिमांशु पुरी के साथ अन्य नए पदाधिकारी भी रहे वही पत्रकारों के सहयोग से कई तहसील अध्यक्ष भी बनाए गए जहां तहसील सिधौली से अतुल तिवारी को तहसील अध्यक्ष एवं गुरप्रीत सिंह को तहसील महामंत्री बनाया गया.

सिधौली आकर तहसील अध्यक्ष अतुल तिवारी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया है पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार एवं उत्पीड़न अब हम नहीं रहेंगे अगर हमारे पत्रकार भाइयों को बेवजह फंसाया या डराया जाएगा तो पत्रकार गण अपने कलम के साथ उग्रवादी रूप भी दिखाएंगे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page