अखिल भारतीय अर्कवंशी क्षत्रिय महासंघ ने विभिन्न गांवों में विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन
हरदोई। अखिल भारतीय अर्कवंशी क्षत्रिय महासंघ ट्रस्ट भारत के तत्वावधान में रविवार को चंदौली, बिलग्राम, माधवगंज, मानीमऊ, तपनौर, मवैया, नोनारि आदि गांवों जन सम्पर्क किया. इस दौरान समाज को मुख्यधारा से जोडने पर विचार विमर्श किया गया.
इस दौरान नोनारि गांव में विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया. जिसमें नेहा अर्कवंशी नयंशी अर्कवंशी बालिकाओं द्वारा कविता प्रस्तुत की गई. नानक सिंह अर्कवंशी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस दौरान राष्ट्रीय संरक्षण राम पाल सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री ओमप्रकाश अर्कवंशी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सत्य पाल अर्कवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश चन्द्र अर्कवंशी, प्रदेश महामंत्री हरिराम अर्कवंशी, लाखन सिंह अर्कवंशी, रमेश अर्कवंशी, गुड्डू अर्कवंशी, रामू अर्कवंशी, रामशंकर अर्कवंशी, कृष्णा कांत अर्कवंशी आदि लोग मौजूद रहे.