खजांची के जरिए बीजेपी सरकार पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष/ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव(Former Chief Minister Akhilesh Yadav) ने 5 साल पहले देश में हुई नोटबंदी के दौरान पैदा होने वाले बच्चे खजांची नाथ का आज मंगलवार को लखनऊ में जन्मदिन मनाया.
नोटबंदी के दौरान बैंक में लगी लाइन के बीच खजांची का हुआ था जन्म
खजांची नाथ(Cashier Nath) का जन्म साल 2016 में नोटबंदी के दौरान बैंक में लगी लाइन के बीच हुआ था. सपा प्रमुख अखिलेश यादव खजांची के जरिए बीजेपी सरकार पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पिछले दिनों ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी यात्रा के दौरान खजांची को आमंत्रित किया था और उसने अखिलेश यादव की यात्रा को हरी झंडी भी दिखाई दी थी. वहीं अब अखिलेश यादव ने खजांची का 5वां जन्मदिन मनाकर एक बार फिर नोटबंदी को लेकर बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश की है.
नोटबंदी के 5 साल पूरे होने पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गरीब, भूखे और वंचित वर्ग की जनता इस बार बीजेपी के खिलाफ ‘वोटबंदी’ करेगी और बीजेपी को करारा जवाब मिलेगा.
अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी किए हुए 5 साल हो गए. अब बीजेपी को उन लोगों का खुलासा करना चाहिए, जो देश का धन हड़प कर विदेश भाग गए और वहीं बस गए हैं. अखिलेश का कहना है कि अभी तक न काला धन वापस आया, न भ्रष्टाचार रुका और न ही आतंकवाद पर लगाम लगी.