अखिलेश जाने, विकास के लिये विदेश दौरे नहीं बल्कि सही सोच जरूरी: मायावती
लखनऊ:
@suryasatta : समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के विदेश दौरों पर सवाल उठाते हुये बहुजन समाज पा़र्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को कहा कि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के विदेश भ्रमण की आड़ में सपा अध्यक्ष अपनी उन कमियों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे है जिसका शिकार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनको अक्सर बनाती रही है.
सुश्री मायावती ने ट्वीट किया “ नवनिर्वाचित यूपी विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना के अनेकों बार विदेश भ्रमण की आड़ में नेता प्रतिपक्ष श्री अखिलेश यादव का अपने विदेश दौरों को विकास के बहाने उचित ठहराने का प्रयास उनकी उस कमियों पर पर्दा डालने की कोशिश है जिसका शिकार भाजपा उनको अक्सर बनाती रही है, जो क्या सही.”
उन्होने कहा “ समग्र विकास के लिए सही सोच व विज़न जरूरी जो बिना विदेशी दौरे के भी संभव। ऐसा बीएसपी सरकार ने ताज एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे आदि के जरिए साबित करके दिखाया है। जिस प्रकार दंगा, हिंसा व अपराध-मुक्ति के लिए आयरन विलपावर जरूरी, उसी तरह विकास हेतु भी संकीर्ण नहीं, सही सोच जरूरी.”
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार के बाद बसपा अध्यक्ष विशेष रूप से समाजवादी पार्टी (सपा) पर लगातार हमले कर रही है। इससे पहले उन्होने सपा पर मुसलमानो को गुमराह करने और भाजपा से मिली भगत का आरोप लगाया था। हाल ही में संपन्न चुनाव में बसपा विधानसभा में मात्र एक सीट पर सिमट गयी थी.