Surya Satta
सीतापुर

जिले की दो गोशालाओं का विशेष सचिव अखंड प्रताप सिंह ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

सीतापुर। पूर्व निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर विशेष सचिव अखंड प्रताप सिंह(Special Secretary Akhand Pratap Singh) सीतापुर पहुंचे. जहां उन्होंने गौ आश्रय स्थलों का निरीक्षण(inspection of cow shelters) किया.
विशेष सचिव अखंड प्रताप सिंह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सीतापुर पहुंचे. जिले की तहसील सिधौली अंतर्गत दो गौ आश्रय स्थलों का निरिक्षण किया. विशेष सचिव ने इस दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
सर्वप्रथम उन्होंने विकास खण्ड सिधौली क्षेत्र के सज्जनपुर गांव स्थित गौशाला का निरिक्षण किया. इस दौरान सज्जनपुर गौ आश्रय स्थल में तेरह नंदी एवं दो गाय मिले. जिनमें से तीन गौवंश के चोटों के इलाज के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी ज्ञानेन्द्र वर्मा को निर्देश दिए. निरिक्षण के दौरान व्यवस्थाओं को लेकर एडिओ पंचायत सी.के वर्मा को दिशा निर्देश दिए.
इसके बाद सिधौली नगर पंचायत स्थित कान्हा गौशाला पहुंचे. जहां गौ आश्रय स्थल में 202 गौवंश मिले. गौशाला में उन्होंने अपने हांथों से गोवंश को गुड़ खिलाया. इस दौरान उन्होंने गौ आश्रय स्थल पर पशुओं की संख्या, रखरखाव एवं भूसा भंडार ग्रह का निरिक्षण किया. श्री सिंह ने अधिशासी अधिकारी सर्वेश शुक्ला को व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page