अखण्ड भारत सेवा दल द्वारा आयोजित की गई अखण्ड भारत सनातन यात्रा
सीतापुर। अखण्ड भारत सेवा दल द्वारा सोमवार को नैमिषारण्य में अखण्ड भारत सनातन यात्रा मधुमेश धाम परिक्रमा मार्ग नैमिषारण से निकाली गई और देवदेवेश्वर चौराहे से पुनः मधुमेह धाम में यात्रा का समापन किया गया। यात्रा का आयोजन मृत्युंजय पाठक द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूप में राजेश पाठक मौजूद रहे।
इस दौरान मुख्य अतिथि राजेश पाठक, कार्यक्रम संरक्षक के रूप में मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव, विशिष्ट अतिथि सवायजपुर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू , अजय भार्गव, गौरव पाठक, भासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी मनीष मिश्रा, राजेन्द्र नाम त्रिपाठी आदि के द्वारा अखंड भारत स्वास्थ्य कार्ड का विमोचन किया गया।
इस मौके पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मदन पाल सिंह अर्कवंशी, सीतापुर सदस्यता प्रभारी संजय अर्कवंशी, इन्द्र प्रताप सिंह, दीपक अर्कवंशी व यात्रा के संचालक सौरभ शुक्ला, प्रभात सेंगर, अनुपम उपाध्याय, सृजल तिवारी, अभिजीत राय, शिवांगी कुशवाहा, धर्मेंद्र त्रिवेदी, अजय गौतम, प्रेमराज सिंह राणा, राजेश यादव, डा. राकेश आर्या, आनन्द बाजपेई, अनमोल दीक्षित सहित यात्रा कार्यक्रम सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।