कृषि विभाग के अधिकारियों ने ग्राम पंचायतों को वितरित किए पौध
सीतापुर। विकास खण्ड गोंदलामऊ क्षेत्र के अमटामऊ पौधशाला से कृषि विभाग के अधिकारियों ने पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को गोंदलामऊ क्षेत्र की 6 ग्राम पंचायतों को 9900 पौधे उपलब्ध करायें गये।
एडीओ एजी प्रमोद कुमार सोलंकी ने बताया कि पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा चलाये जा रहे बृक्षारोपण अभियान के तहत ग्राम पंचायत को सागौन, यूकेलिप्टस, सिरसा, सेमल, सहजन आदि के 2000 पैधे उपलब्ध कराये गये।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत अल्लीपुर को 2000 पौधे, समसापुर को 2000 पौनध, बकछेरवा को 1500 पौधे, धरौली को 900 पौधे, सरोसा को 1500 पौधे उपलब्ध कराये गये।
इस दौरान बीटीएम अवधेश कुमार, टीए मुकेश कुमार, सर्वेश कुमार, आलोक कुमार, एटीए अजय कुमार, तेरवा ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र अर्कवंशी आदि लोग मौजूद रहे।