Surya Satta
Uncategorized

आगरा के कवि प्रेमसिंह राजावत सलाहकार मंडल में शामिल : संगम त्रिपाठी

 

गुरुदीन वर्मा

पिण्डवाड़ा/राजस्थान। प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा में आगरा के कवि प्रेमसिंह राजावत सलाहकार नियुक्त किए गए.
कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा ने बताया कि श्री प्रेमसिंह राजावत जी अमृत महोत्सव प्रेरणा हिंदी प्रचार रथयात्रा का आगरा में स्वागत किया था और अपने कवि मित्रों सहित प्रेरणा को सहयोग प्रदान किया था.

मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार कवि प्रेमसिंह राजावत आगरा के स्थापित कवियों में से एक है उनकी रचनाएं आकाशवाणी से प्रसारित होती रहती है व देश के विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होती हैं. प्रेमसिंह राजावत जी की साहित्यिक उपल्ब्धियों को देखते हुए विभिन्न संस्थाओं ने उन्हें सम्मानित किया है व कई पत्र पत्रिकाओं में उनकी अहम भूमिका है.

आगरा के धरोहर कवि प्रेमसिंह राजावत जी के सलाहकार मनोनीत होने पर प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी चर्चित कवि गुरुदीन वर्मा आजाद जी ने कहा कि कवि संगम त्रिपाठी द्वारा गांधी जयंती पर राजघाट दिल्ली में हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु उपवास को और संबल प्रदान होगा.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page