Surya Satta
शाहजहांपुर

शाहजहांपुर में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर 

 शाहजहांपुर। गुरुवार को नगर पालिका पुवायां में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत प्रशासन का बुलडोजर चला. अतिक्रमण हटवाने से संकरी हो चुकी सड़कों पर आए दिन जाम लगने की समस्या से निजात मिलेगी नगर की सड़कें अतिक्रमण होने से संकरी हो गई है जिसके कारण आए दिन जाम की समस्या खड़ी हो जाती है. अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन ने कुछ दिन पूर्व लोगों को सूचना दी थी. अतिक्रमण हटाने के लिए शुक्रवार को उपजिलाधिकारी सुशांत श्रीवास्तव के नेतृत्व में राजीव चौक से नारायणी टॉकीज तक अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया. मंसूरी स्टील वर्क्स की दुकान से सड़क किनारे तक लगे बक्से आदि को पुलिस ने जप्त कर लिया.
 एसडीएम ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर कस्बे में अतिक्रमण हटाया जा रहा है यह अभियान तीन दिन तक चलेगा. अतिक्रमण हटाने के बाद किसी ने दोबारा अतिक्रमण किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. प्रशासनिक अधिकारियों में से सीओ बीएस वीर कुमार, कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह, मान बहादुर सिंह सहित पुलिस बल, नगर पालिका के ईओ धर्मवीर सिंह, राजीव मित्रा आदि कर्मचारी मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page