आदित्य सिंह प्रगतिशील किसान पुरस्कार अवार्ड गठित
सीतापुर। बिसवां तहसील क्षेत्र के प्रगतिशील गन्ना कृषक स्वर्गीय आदित्यनाथ सिंह को मरणोपरांत उनके नाम से भारतीय गन्ना अनुसंधान व एस . एस . आर. पी. द्वारा अंतरराष्ट्रीय शुगर कान 2022 के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन गन्ना अनुसंधान केंद्र लखनऊ में आदित्य सिंह प्रगतिशील किसान पुरस्कार अवार्ड गठित किया गया.

स्वर्गीय सिंह सीतापुर जिले के एक सुशिक्षित ऊर्जावान और प्रगतिशील किसान थे उन्होंने गन्ने की खेती में विभिन्न वैज्ञानिक और नवीन तरीकों से को अपनाकर गन्ने का एक रिकॉर्ड उत्पादन हासिल किया. उनकी उपलब्धि के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तीन बार सम्मानित भी किया गया. तथा राष्ट्रीय स्तर पर भी उन्हें सम्मान से नवाजा गया. साथ ही गन्ने की पेडी फसल में सर्वाधिक उत्पादन पर राज्य प्रायोजित परीक्षण कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने दक्षिण पूर्व एशिया के देशों के भ्रमण पर भी भेजा.

वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल से ए. आई. एफ .ए. प्रगतिशील किसान पुरस्कार भी प्राप्त किया था. गठित संस्था को क्षेत्र के गन्ना किसानों व चीनी मिल के मुख्य अधिशासी आर .सी. सिंघल महाप्रबंधक तकनीक पी .के. सरकार महाप्रबंधक गन्ना अनूप कुमार सहित क्षेत्र के कई लोगों ने बधाई दी है.