अपर निदेशक डा. गिरजा शंकर बाजपेई ने पीएससी कमलापुर में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का किया निरीक्षण
विजय कुमार
सीतापुर। रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमलापुर में उस समय हडकम्प मच गया. जब अपर निदेशक डाक्टर गिरजा शंकर बाजपेई लखनऊ मंडल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कमलापुर मे अचानक पहुंचकर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का निरीक्षण किया तथा अस्पताल परिसर मे साफ-सफाई के साथ साथ पेयजल सौचालय महिला वार्ड, पुरूष वार्ड, डिवटी रूम , लैब, दवा वितरण कछ के साथ साथ दस्तावेजो का बरीकी से निरीक्षण किया.


इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिय अस्पताल परिसर मे मौजूद मरीजो व उनके परिजनो से बात की निरीक्षण मे सबकुछ ठीक ठाक पाने जाने पर अपर निदेशक संतुष्ट दिखे उनके जाने के तुरंत बाद ए सी एम ओ डाक्टर सुरेन्द्र साही ने कमलापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहे. मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का निरीक्षण किया.
इस मौकेपर एस सी एम ओ, डाक्टर सुरेन्द्र सिंह, डाक्टर रियासत अली, फार्मासिस्ट आर पी सिंह, लैब असिस्टेंट अवधराम, वार्ड ब्वाय अंकित बाजपेई, सुइपर नीरज कुमार, स्टाफ नर्श प्रिया गौतम आदि लोग मौजूद रहे.