Surya Satta
राजनीतिसीतापुर

हिरासत में लिए गए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह

सीतापुर। लखीमपुर जाते समय आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) के सांसद संजय कुमार सिंह(MP Sanjay Kumar Singh) को पुलिस ने सीतापुर जनपद के बिसवां कोतवाली क्षेत्र के मधवापुर चौराहे के पुलिस ने हिरासत में लेलिया है. उनके साथ आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता भी है.

सांसद संजय सिंह ने कहा कि लखीमपुर में किसानों की निर्मम हत्या कर दी गई. जो बात अब तक सामने आई है मंत्री के बेटे का नाम आ रहा है. मंत्री जी का एक वीडियो पहले भी आ चुका है. इस वीडियो में वह 2 मिनट में सब को ठीक करने की धमकी दे रहा है. ऐसा व्यक्ति यदि देश का गृह राज्य मंत्री बना रहेगा तो कैसे किसी मामले की निष्पक्ष जांच हो सकती है. जो उसके खिलाफत उसके बेटे के खिलाफ व उसको लोगों के खिलाफ है. मंत्री को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए, यह कोई दादा गिरी का शासन नही है.

अब तक 700 से अधिक किसानों ने दे चुके है शहादत

 किसान 10 महीनों से सड़कों पर है कृषि कानूनों को वापस करने की मांग कर रहे हैं. 700 से अधिक किसानों ने अब तक अपनी शहादत दी है और एक मंत्री जो खुलेआम धमकी देता है उसके बाद उसका बेटा गाड़ी से रौंदकर किसानों को मार देता है मंत्री बना रहेगा तो इस मामले की जांच कैसे संभव है. मंत्री को तत्काल बर्खास्त करना चाहिए.

उत्तर प्रदेश में कायम हो गया है जंगलराज: संजय सिंह

यह किसान अपनी बात नहीं कह सकता, नवजवान अपनी बात नही कह सकता, माताएं बहने अपनी बात नहीं कह सकती, कोई सुरक्षित नहीं. गोरखपुर में व्यापारी की हत्या हो जाती है. मैं रात में ढ़ाई बजे लखीमपुर मारे गए किसानों के परिजनों से मिलने जा रहा था मुझे गिरफ्तार कर लिया गया है क्या अपराध है मेरा पुलिस व प्रशासन बताने को तैयार नही है किस अपराध में मुझे रोका है. कोई पता है. क्या उत्तर प्रदेश में मृतकों के परिजनों के पास शोक संवेदना व्यक्त नही कर सकता है.
उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है.

कोर्ट की एसआईटी बनाकर पूरे मामले की कराई जाए जांच: संजय सिंह

इस लिए हमारी यह मांग है कोर्ट की एसआईटी बनाकर पूरे मामले की जांच कराई जाए, मंत्री को बर्खास्त किया जाए. 302 मामले के आरोपी हैं इस से पहले इस मामले में न्याय मिलने की कोई उम्मीद नही है.
  बिसवां तहसीलदार अविचल सिंह,  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बिसवां राजीव कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मधवापुर चौराहे के पास मौजूद है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page