Surya Satta
सीतापुर

विधानसभा चुनाव को लेकर SDM सिधौली की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक  

सीतापुर। विधानसभा चुनाव(Assembly elections) को लेकर उपजिलाधिकारी पंकज राठौर(Deputy Collector Pankaj Rathore) एवं क्षेत्राधिकारी यादवेन्द्र सिंह(Circle Officer Yadvendra Singh) ने सिधौली सर्किल के सभी थाना प्राभारियों के साथ तहसील सभागार में बैठक की. जिसमें विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के दिशा-निर्देश दिए.
उपजिलाधिकारी पंकज राठौर की अध्यक्षता में तहसील सभागार में मंगलवार को बैठक आयोजित की गई. जिसमें उपजिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव से पहले ही सभी अपने-अपने क्षेत्रों के संवेदनशील, अतिसंवेदनशील बूथों को सूचीबद्ध करें. पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न पुलिस प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. साथ ही कहा कि चुनाव के दौरान लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की लाएगी.
उन्होंने कहा कि जो लोग चुनाव में शांति व्यवस्था बिगाड़ने की मंशा रखते हों उनके खिलाफ अभी से कार्रवाई करने का काम किया जाये. चुनाव के दौरान कोरोना नियमों का पालन कराने की हिदायत देते हुए कहा गया कि कोई प्रत्याशी या उसके समर्थक कोविड नियमों का उल्लंघन करें उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाये. उक्त अवसर पर कानूनगो एवं सर्कल के सभी थानाध्यक्ष उपस्थित रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page