महुआ वैशाली में होगा अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय कवियों की भव्य गोष्ठी
पटना । आगामी 01 फरवरी को महुआ में काव्य सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम जवाहर चौक स्थित एक भवन में संध्या समय होगा, जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए कवि-कवयित्रियां भाग लेंगे। आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।
मंगलवार को कार्यक्रम के आयोजक एवं कवि प्रीतम कुमार झा ने बताया कि 01 फरवरी की संध्या महुआवासियों के लिए विशेष होगी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन साहित्य को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कवि प्रीतम कुमार झा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हैं और साहित्य के क्षेत्र में कई रिकॉर्ड के धनी भी हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में देश – विदेशों से भी हिन्दी कवियों को आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम में दिनेश प्रसाद सिन्हा साउथ अफ्रीका सहित मुस्कान केसरी, शाहजहांपुर के विजय तन्हा, देवरिया की रीना मिश्रा एवं रवि रंजन मिश्रा, लखनऊ के अमित श्रीवास्तव, बाराबंकी के संजय शर्मा एवं सुधा सिंह, आजमगढ़ के राजकुमार आशीर्वाद तथा वैशाली की रेणु शर्मा र राध्या शामिल होंगी।

