Surya Satta
सीतापुर

गुरु गोविंद जयंती को लेकर बिसवां कस्बे में सिख समुदाय द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली

 

सीतापुर : गुरु गोविंद जयंती के अवसर पर कस्बे में सिख समुदाय द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से प्रारंभ होकर बड़े चौराहे होते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहेब पहुंची. तदोपरांत एसजेडी इंटर कॉलेज, मिरदही टोला, छोटा चौराहा, मंगरहिया बाजार, हजीरा रोड ,रायगंज सब्जी मंडी होते हुए वापस गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा मे पहुँचकर समाप्त हुई.

शोभा यात्रा में गुरु ग्रंथ साहब की पालकी, पंच प्यारे, पंजाब से आयी तरनतारन बीर खालसा ग्रुप गतका पार्टी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही. जिसमे गतका पार्टी के कलाकारों द्वारा हैरत अंगेज करतबो की दर्शकों ने जमकर सराहना की श्रद्धालुओ ने जगह जगह शोभायात्रा का फूल माला की वर्षा कर तथा विभिन्न खान पान के स्टाल लगाकर स्वागत किया गुरद्वारे में भव्य लंगर का भी आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने लंगर ग्रहण किया. इससे पूर्व गुरुद्वारे पर अखंड पाठ भोग, दीवान सजाया गया और कीर्तन पाठ का आयोजन हुआ.

इस मौके पर इंद्रपाल सिंह, चरनजीत सिंह, सुरजीत सिंह, भजन सिंह, वरिंदर सिंह, जसमीत सिंह, त्रिलोक सिंह, सुरेंद्र सिंह, अमरीक सिंह, महेंद्र पाल सिंह, हरजीत सिंह, तरनजीत कौर, मनजीत कौर, गुरदीप कौर ,अजित कौर महेन्द्र कौर के अलावा सैकड़ो की तादाद में श्रद्धालु गण एवं गुरुद्वारा कमेटी के लोग शामिल रहे.

इस मौके पर भारतीय उधोग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, जिला प्रभारी मोहित जायसवाल ने अंग वस्त्र पहनाकर पंचप्यारे और कमेटी के पदाधिकारियों को सम्मानित किया. इस मौके पर अंशु रस्तोगी लकी श्रीवास्तव राजूबज मनोज वर्मा पीयूष शर्मा शिवकुमार गुप्ता इत्यादि शामिल रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page