Surya Satta
सीतापुर

सिक्खों के दसवें गुरु गोविन्द सिंह की जयंती के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

सीतापुर। सिधौली कस्बे में सिक्खों के दसवें गुरु गोविन्द सिंह(Tenth Guru of the Sikhs, Govind Singh) की जयंती के अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा(grand procession) निकाली गई. गुरु गोविन्द सिंह के 355 वें प्रकाश पर्व पर गुरुसिंह सभा द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में सिख समुदाय के लोग पानी का छिड़काव कर सडक पर झाडू लगाते हुए चल रहे थे.

पंजाब की गतका पार्टी ने आग निकालने वाले हैरत अंगेज दिखाये कारनामे
आगे,आगे पंच प्यारे व पीछे गुरुग्रंथ साहिब की फूलो से लदी पालकी चल रही थी. शोभायात्रा में पंजाब की गतका पार्टी द्वारा तलवार बाजी लाठी, भाले व मूंह से आग निकालने वाले हैरत अंगेज कारनामे करके दर्शकों को रोमांचित कर दिया.
वही शाहजहाँपुर से आये बग्घी रोड लाइट जहां आकर्षण का केन्द्र रहे तो वही लखनऊ के सोनी ब्रास बैंड की कर्णप्रिय धुनो ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. शोभायात्रा तहसील रोड से निकल कर मिश्रिख मार्ग से बिसवां चौराहा होते हुए महमूंदाबाद चौराहा पहुंची जहां से वापस गुरुद्वारा पहुंच कर शोभायात्रा का समापन किया गया.
 इस बीच शोभायात्रा का बिसवां चौराहे पर डा.रिजवान द्वारा पंच प्यारो को माला व जलपान कराकर स्वागत किया गया तो वही सिख समुदाय द्वारा भी जगह,जगह जलपान करा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया.
इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किये गये.
शोभायात्रा में विधायक डा.हरगोविंद भार्गव पूर्व विधायक मनीष रावत नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि गंगाराम राजपूत, स.गुरुचरण सिंह,रघुबीर सिंह ,अवतार सिंह,गुरुप्रीत कौर,करनदीप सिंह,शैली सिंह, चिनू सिंह, सोनू सिंह, विक्की सिंह,बीरु सिंह इम्परल सिंह सोनू सिंह कारी सिंह सहित बडी संख्या में लोग मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page