Surya Satta
उत्तर प्रदेश

आंगनबाड़ी कार्यकत्री भर्ती में रिश्वतखोरी का बड़ा मामला उजागर

सीतापुर। आंगनबाड़ी कार्यकत्री भर्ती में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। अर्चना पत्नी चंद्रशेखर, निवासी मोहल्ला गांधी नगर, सिधौली ने सीडीपीओ कार्यालय, सिधौली पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी, सीतापुर को एक लिखित शिकायत प्रेषित की है। शिकायतकर्ता के अनुसार, उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्री भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन किया था और नियमानुसार दस्तावेजों की जांच के लिए उन्हें सीडीपीओ कार्यालय बुलाया गया। लेकिन जब वे वहां पहुंचीं, तो उनसे ₹3,00,000 (तीन लाख रुपए) की रिश्वत मांगी गई।

 

कार्यालय में मौजूद एक बाबू ने स्पष्ट रूप से कहा कि जो निर्धारित राशि देगा, उसी का चयन किया जाएगा शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके पति की वार्षिक आय मात्र ₹42,000 है, जिससे इतनी बड़ी राशि देना उनके लिए संभव नहीं है। उनकी शैक्षणिक योग्यता और मेरिट सूची में उच्च स्थान होने के बावजूद रिश्वत न देने के कारण उन्हें चयन से वंचित किया जा रहा है। इससे स्पष्ट है कि भर्ती प्रक्रिया में पूरी तरह से भ्रष्टाचार और अनियमितता फैली हुई है। शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी, सीतापुर से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है और दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की अपील की है।

 

साथ ही, उन्होंने आग्रह किया कि भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाकर योग्य अभ्यर्थियों को न्याय दिलाया जाए। यह मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है और अभ्यर्थियों में भारी असंतोष देखा जा रहा है। लोग प्रशासन से इस विषय पर जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। यदि इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हुई, तो बड़े पैमाने पर आंदोलन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page