सशक्त हस्ताक्षर की 8वीं काव्य गोष्ठी सफलता पूर्वक संपन्न
जबलपुर : सशक्त हस्ताक्षर की दिसंबर 2022 माह की मासिक काव्य गोष्ठी श्री जानकी रमण महाविद्यालय में संपन्न हुई. रचनाधर्मियों की बहुतायत उपस्थिति उल्लेखनीय रही.
मुख्य अतिथि प्रसिद्ध व्यंग्यकार प्रतुल श्रीवास्तव , अध्यक्ष महामहोपाध्याय आचार्य डॉ. हरिशंकर दुबे , विशिष्ट अतिथि सलप नाथ यादव प्रेम ,शिक्षाविद् , आकाशवाणी कलाकार , बुंदेली, हिंदी की ख्यात कवयित्री प्रभा विश्वकर्मा शील, सारस्वत अतिथि मंचमणि राजेश पाठक प्रवीण रहे. सरस्वती वंदना सुशील श्रीवास्तव ने की. संस्थापक गणेश श्रीवास्तव प्यासा ने अपनी वाणी से अतिथियों की वंदना की. प्रतुल श्रीवास्तव ने गुणात्मक श्रेष्ठ साहित्य सृजन पर बल दिया. अध्यक्ष की आसंदी से बोलते हुए सशक्त हस्ताक्षर का महत्व बताया.
इस अवसर पर प्रतुल श्रीवास्तव का साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया. देवेन्द्र वर्मा को समाज सेवा के लिए और डॉ. प्रशांत मिश्रा को साहित्य सेवा के लिए सम्मानित किया गया. डॉ. प्रशांत मिश्रा को सभी ने जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी.
वरिष्ठ कवयित्री निर्मला तिवारी , लखन लाल रजक , कुंजीलाल चक्रवर्ती निर्झर , जी. एल. जैन , आरती पटेल, मृदुला दीवान , चेतना पटेल , तरुणा खरे , सुभाष शलभ , नरेश श्रीवास , सुरेश दर्पण , माधुरी मिश्रा , राजेन्द मिश्रा , संतोष श्रीवास्तव , मीना भट्ट , कवि संगम त्रिपाठी , ज्योति यादव , सहेन्द्र श्रीवास्तव , यू. वी. अम्बष्ठ , आलोक पाठक , डॉ. दिनेश गुप्ता , अँजना सक्सेना ने प्रभावी काव्य पाठ किया. दिनेश सोनी राज , अजय मिश्रा अजेय , अक्षत व्यास , अर्पित पाण्डेय ने गोष्ठी को ऊँचाईयाँ दी. संचालन गणेश श्रीवास्तव प्यासा और आभार प्रदर्शन दिनेश सोनी राज ने किया.