Surya Satta
उत्तर प्रदेश

84 कोसी परिक्रमा का दूसरा दिन, द्वारिकाधीश तीर्थ में आस्था की डुबकी लगाकर निकल पड़ा रामादल

 सीतापुर। 84 कोसी परिक्रमा के दूसरे दिन रविवार को प्रथम पड़ाव स्थल कोरौना में स्थित द्वारिकाधीश तीर्थ में स्नान व पूजन कर परिक्रमार्थियों का हुजूम दूसरे पड़ाव के लिए निकल पड़ा। लाखों की संख्या में श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त में दूसरे पड़ाव के लिए रवाना होने लगे। दोपहर तक परिक्रमार्थियों का जत्था पड़ोसी जिला हरदोई की सीमा में प्रवेश कर जायेगा।

कोरौना से हरैया की दूरी करीब 20 किलोमीटर है। यह पड़ाव पड़ोसी जनपद हरदोई में है। ब्रह्म मुहूर्त में ही परिक्रमार्थियों ने अगले पड़ाव की ओर कूच करने की तैयारियां शुरू कर दी थीं। रामादल ने कोरौना में स्नान कर भगवान द्वारिकाधीश का विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया। इसके अलावा परिक्रमार्थियों ने पवित्र कुंड के निर्मल जल से आचमन कर मन्नतें मांगीं। इसके बाद परिक्रमार्थियों ने जय श्रीराम व बोल कड़ाकड़ सीताराम के उद्घोष के साथ दूसरे पड़ाव के लिए कूच किया। लाखों की संख्या में परिक्रमार्थी भजन-कीर्तन करते हुए अगले पड़ाव की ओर जा रहे थे।
कोरौना से निकलकर श्रद्धालु रामगढ़, बछखेरवा, कैलाश आश्रम होकर ऐमाघाट व ककरघटा से होते हुए हरदोई के लिए निकले। कुछ लोग ककघघटा पुल होते हुए दूसरे पड़ाव की ओर गए। इस दौरान भारी संख्या में परिक्रमार्थियों ने आदि गंगा गोमती नदी में भी डुबकी लगाई। दोपहर बाद श्रद्धालु अपने दूसरे पड़ाव हरैया पहुंच गए जायेगे। श्रद्धालु यहां रात्रि विश्राम कर सोमवार सुबह ही तीसरे पड़ाव नगवा कोथावां के लिए रवाना हो जाएंगे। तीसरे पड़ाव पर हत्याहरण तीर्थ में स्नान करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे। मान्यता है, कि हत्याहरण तीर्थ में स्नान करने से जाने अनजाने में हुए पापों से मुक्ति मिल जाती है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page