प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर में धूमधाम से मनाया गया 75 वां स्वतंत्रता दिवस
सीतापुर। विकास खण्ड सिधौली के प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर में स्वतंत्रता दिवस पर प्रभात फेरी, चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली, छात्रों के हाथों पर तिरंगा बना कर मनाया गया. इसी के साथ सभी ग्राम वासियों को जागरूक करने हेतु प्रभात फेरी के साथ साथ प्रधानाध्यापिका ममता जैन ने अमृत महोत्सव कब क्यों और कैसे मनाया जाना है पर एक पीपीटी बनाकर सभी से शेयर की.
ग्राम प्रधान सुरेश कुमार द्वारा हलवा, लड्डू व खीर भी मध्याह्न भोजन के साथ छात्रों को वितरित की गई.विद्यालय में झंडा रोहण के पश्चात छोटे_२ बच्चों ने वन्दे मातरम्, नन्हा_मुन्ना राही हूँ पर मनमोहक प्रस्तुति दी.
इस अवसर पर सहायक अध्यापक संजय श्रीवास्तव, हेमा सिंह व ग्राम प्रधान ने शहीदों के बलिदान व तिरंगा उतारने के पश्चात किस तरह संभाल कर रखना है के बारे मे बताया बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किस तरह कार्यक्रम किये जा रहे हैं इसका भी संकलन कर प्रधानाध्यापिका भवानीपुर द्वारा पी पी टी बनाई गई व ग्रामवासियों के समक्ष प्रस्तुत की गई इस अवसर पर मुकेश, अमित, संदीप, अजय, मंजिलो, गीता, सुशीला, रामदेवी आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे.