गाँवो में भी धूमधाम से मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस
लखनऊ। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वावधान में समुदाय में बच्चों व अभिभावकों के साथ कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर 73 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
कार्यक्रम समन्वयक भाष्कर तिवारी ने बताया कि सिधौली विकास खंड के 10 गाँवो में टीम के माध्यम से बच्चों को पाठ्य सामग्री, मास्क ,पुरस्कार व मिठाईया वितरित की गईं.
इस अवसर पर समुदाय में बच्चों द्वारा गीत ,कहानी ,नाटक ,समूह गान ,राष्ट्र गीत व अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमो का प्रसारण किया गया. विकास खंड के झखरावां ,सिंहपुर ,टेढ़ी खुर्द ,टेडी कला ,जट हा ,बहेरवा ,गनीपुर ,काजीकोला ,जलालाबाद,फिरोजपुर आदि गाँवो में कार्यक्रम आयोजित किये गए. इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक सलमान खान ,श्याम जी ,महेंद्र ,अंकित कुमार ,विकास कुमार यूथ मेंटर धीरज कुमार व हरिशंकर उपस्थित रहे.