Surya Satta
सीतापुरस्वास्थ्य

58 हेल्थ एवं वेलनेंस सेंटर व दो शहरी पीएचसी की होगी स्थापना

 

सीतापुर। गांव-गांव बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने की सरकार की मंशा वर्ष 2024 में साकार होने जा रही है। इस वर्ष जिले में 58 नए हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर और दो नए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) बनाए जाएंगे। इसके बाद लोगों को अपने घर के आसपास ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
प्रदेश सरकार से 58 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्वीकृति मिली है। यह जिले के सभी 19 ब्लॉक क्षेत्र में बनेंगे। एक सेंटर के निर्माण पर 5.96 लाख रुपये खर्च होंगे। इस माह में बजट मिलने की उम्मीद है, बजट मिलते ही भवन निर्माण का काम शुरू करा दिया जाएगा।
सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर उन गांवों में पहले बनेंगे, जहां पर सीएचसी व पीएचसी के बीच की दूरी करीब 10 किलोमीटर तक है। इस लंबी दूरी को तय करने के लिए ग्रामीणों को काफी दिक्कतें आती हैं। लेकिन इन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के शुरू हो जाने के बाद ग्रामीणों को सीएचसी की भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। उन्हें गांव स्तर पर ही परिवार नियोजन, टीकाकरण एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। इसके अलावा प्रत्येक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर बुखार, शुगर, हीमोग्लोबिन, लीवर, किडनी, प्रसव संबंधी 12 प्रकार की जांचों एवं दवाओं की सुविधा भी ग्रामीणों को मिलेंगी।

 

मुंशीगंज व अर्जुनपुर में बनेगा पीएचसी

 

शहरी क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को और भी बेहतर करने के लिए सीतापुर शहर के मुंशीगंज व खैराबाद के अर्जुनपुर मोहल्ले में शहरी पीएचसी बनेंगी। शासन स्तर से स्वीकृति मिल गई है। इन पीएचसी के शुरू हो जाने के बाद लोगों को सामान्य उपचार के लिए जिला चिकित्सालय के चक्कर नहीं काटने होंगे। मुंशीगंज पीएचसी के शुरू हो जाने के बाद सीतापुर शहर में पीएचसी की संख्या बढ़कर चार हो जाएगी। शहर में अभी तक इस्माइलपुर, सदर बाजार व दुर्गापुरवा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। इनके जरिए मरीजों को सेवाएं दी जा रही हैं। प्रत्येक पीएचसी पर एक चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट, एक वार्ड ब्वॉय और एक सफाई कर्मचारी सहित चार लोगों की तैनाती होगी। इसके अलावा सामान्य जांच और दवाओं की सुविधा मिलेगी।

 

यह है जिले की तस्वीर

 

जिले की वर्तमान आबादी करीब 51.95 लाख है। जिसमें से करीब 76.95 प्रतिशत लोग ग्रामीण इलाके में रहते हैं। ग्रामीण इलाके की स्वास्थ्य जरूरतों की पूर्ति के लिए जिले में 19 ब्लॉक सीएचसी, तीन अन्य सीएचसी, 66 पीएचसी 624, आठ शहरी पीएचसी, उप स्वास्थ्य केंद्र और 446 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हैं।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page