मारपीट के दौरान ट्रेक्टर ट्राली के नीचे आ जाने से 45 वर्षीय अधेड़ की मौत
सीतापुर। मिश्रित कोतवाली क्षेत्र के जरिगवां चौराहे के समीप मारपीट के दौरान ट्रेक्टर ट्राली के नीचे आ जाने से 45 वर्षीय अधेड़ की मौके पर मौत हो गई.
मेला हरदोई से वापस आ रही ट्रैक्टर ट्राली से मिश्रित सिधौली मार्ग पर जरिगवां चौराहे पर टेंपो चालक और ट्रैक्टर ट्राली में सवार लोगों से कुछ विवाद होने लगा इतने में जरिगवां चौराहे के ग्रामीणों और दुकानदार मिलकर ट्रैक्टर में सवार सभी से मारपीट करने लगे जिसमें एक की घटनास्थल पर मौत हो गई.

करन लाल लगभग 45 वर्ष पुत्र प्रकाश निवासी हरगा कॉलोनी इटौंजा अपने गांव के ही गांव के ट्रैक्टर में लगभग 50 लोग सवार होकर हरदोई जनपद के हत्या हरण मेला के लिए गए थे जहां से आज सोमवार दोपहर लगभग 2:00 बजे वापस अपने गांव के लिए जा रहे थे कि मिश्रित सिधौली मार्ग पर जरिगवां चौराहे के पास एक टैम्पो वाले से विवाद हो गया. ट्रैक्टर में सवार सभी लोगों का आरोप है कि टेंपो वाले की मदद में क्षेत्रीय लोग आ गए और हम लोगों से मारपीट करने लगे मारपीट के दौरान करन को नीचे खींच लिया और टेंपो चढ़ा दिया. जिस से करन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. करन की पत्नी मनीषा ने बताया कि हमारे पति को पीट पीट कर मार डाला और टेंपो चढ़ा दिया है.
जब कि पूरी घटना पास में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटे में साफ दिखाई दे रहा कि करन लाला की मौत ट्रक्टर ट्राली के नीचे आ जाने के चले मौत हुई है.
घटना की सूचना पर मिश्रिख कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार सिंह वा कल्ली पुलिस चौकी इंचार्ज हर्षित सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है.