Surya Satta
सीतापुर

4 माह पूर्व 3 बच्चों को छोडकर प्रेमी के साथ चली गई थी पत्नी, पति ने दांतों से काट दी नाक

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद के मछरेहटा थाना क्षेत्र में एक महिला के पति ने दांतों से उसकी नाक काट दी. घटना के बाद पीड़ित महिला ने मछरेहटा थाने में तहरीर दी है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई.
मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम सरैंया निवासी राकेश कुमार की पत्नी रातरानी 4 माह पहले अपने 3 बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के घर चली गई थी. रातरानी के प्रेमी का नाम कमल है, वह जरुआपुर बीहट बीरम गांव में रहता है. पत्नी के घर से जाने के बाद राकेश कुमार डिप्रेशन में था. इन दिनों रातरानी अपने मायके कटरा में रुकी है. सोमवार की रात को करीब 10 बजे रातरानी का पति राकेश कुमार उसके मायके पहुंच गया. मायके पहुंचकर राकेश कुमार ने रातरानी की दांतों से नाक काट ली.
इस बाबत थाना प्रभारी राम प्रकाश ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है. प्रार्थना पत्र के आधार पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछरेहटा के अधीक्षक डॉ. कमलेश कुमार ने बताया कि महिला के नाक के चारों तरफ दांतों के निशान हैं. जिससे पता चलता है कि महिला की नाक दांतों से ही काटी गई है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page