Surya Satta
सीतापुर

संदना में 4 जुआरी गिरफ्तार, पुलिस ने दबिश देकर दबोचा  

सीतापुर। संदना पुलिस ने क्षेत्र के गोंदलामऊ से तौकलपुर जाने वाले मार्ग पर स्थित एक खेत में जीत की बाजी लगा रहे 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की दबिश पड़ते ही कुछ जुआरी फरार हो गए. मौके पर 52 ताश के पत्ते व 2180 रूपये बरामद हुए हैं. पुलिस ने पकडे गए जुआरियों पर जुआ निवारण अधिनियम 1867 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की है.
 थाना संदना प्रभारी ओ.पी तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया एसआई मान सिंह पाल, हेड कॉन्स्टेबल जय प्रताप सिंह, संजय कुमार, कृष्ण कुमार सिंह क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे कि इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर गोंदलामऊ गांव के समीप एक खेत से जुआ खेल रहे वेद प्रकाश पुत्र सुखदेव, शंकर पुत्र चंपत, बसंत पुत्र मोहन लाल निवासी ग्राम गोंदलामऊ व भईयालाल पुत्र मुन्नू निवासी शिवपुरी थाना संदना को गिरफ्तार किया गया. वही कुछ जुआरी मौके से फरार हो गए.
मुकदमा अपराध संख्या 541/22 धारा 13 G (जुवा निवारण अधिनियम) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया. पकड़े गए अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. वही तीन अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page