Surya Satta
Uncategorized

शिवगंज उपखंड में 3450 ने एक साथ देशभक्ति गीतों का गायन किया

 

प्रभारी गुरुदीन वर्मा

राजस्थान। राज्य सरकार के निर्देशानुसार “आजादी का अमृत महोत्सव” अंतर्गत दिनांक 12.08.2022 को प्रात 10:15 बजे से राजस्थान राज्य के समस्त विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा निर्धारित समयावधि में देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम के तहत् स्थानीय ब्लॉक शिवगंज में कार्यक्रम कमेटी अध्यक्ष भागीरथ राम चौधरी उपखंड अधिकारी, शिवगंज एवं कार्यक्रम कमेटी सचिव मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार के निर्देशन में ब्लॉक के सबसे बड़े राउमावि शिवगंज के खेल मैदान पर एक साथ 3450 विद्यार्थी अधिकारी कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक एवं नगर से पधारे अतिथियों ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देशभक्ति गीतों का गायन किया.


मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार सर्वप्रथम नगर पालिका अध्यक्ष वजिंगा राम घांची, उपखंड अधिकारी भागीरथ राम चौधरी, विकास अधिकारी हेमलता, जीवाराम आर्य द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ ही ठीक 10:15 बजे राउमावि शिवगंज एवं रा बाउमावि शिवगंज की बालिकाओं के नेतृत्व में देश भक्ति गीतों का गायन विभागीय निर्देशानुसार क्रमशः राष्ट्रगीत (वंदे मातरम), सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, आओ बच्चे तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की, झंडा ऊंचा रहे हमारा, हम होंगे कामयाब का गायन के साथ ही अंत में राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ.

उक्त कार्यक्रम में हरिशंकर एसीबीओ, धर्मेंद्र गहलोत शारीरिक शिक्षक एवं शिक्षक नेता, घीसूलाल सुथार, हनवंत सिंह प्रधानाचार्य, डॉ हनवंत सिंह मेड़तिया, फूलाराम मेघवाल, श्रवण खंडेलवाल, अशोक गहलोत, नरेश कुमार नगरपालिका शिवगंज, चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन सोम प्रसाद ने किया.
शिवगंज शहर के समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं राजकीय निजी विद्यालयों के कुल 3161 विद्यार्थियों एवं 289 कर्मचारी एवं अतिथिगणो की उपस्थिति रही.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page