Surya Satta
सीतापुर

इंग्लिश विषय के 30 दिवसीय समर कैम्प का हुआ समापन 

सीतापुर।  प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वावधान में संचालित हाइब्रिड लर्निंग कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के विकास खंड बिसवां ,सकरन ,खैराबाद व सिधौली के 200 गाँवो में संचालित इंग्लिश कोच लेड समर कैम्प का आज समापन हो गया उक्त कैम्प में 200 गाँवो के कुल 9000 बच्चों ने प्रतिभाग किया व समुदाय स्तर पर कुल 1000 स्वयसेवीओ ने अपने गाँव मे बच्चों के सीखने में मदद की.
कार्यक्रम समन्वयक भाष्कर तिवारी ने बताया कि इंग्लिश समर कैम्प एक महीने तक बच्चो की अंग्रेजी विषय की दक्षता संवर्धन हेतु संचालित किया गया. जिसमें लेटर ,वर्ड ,सेन्टेंस ,कन्वर्सेशन ,पासिंग द पार्सल जैसी गतिविधियो की मदद से बच्चो को सामान्य अंग्रेजी विषय की दक्षता बढ़ाने के संबंध में कार्य किया गया.
बच्चो को दो समूह में विभाजित करके निर्धारित शिक्षण अधिगम सामग्री जिसमे पिक्चर कार्ड ,वर्ड कार्ड ,लेटर कार्ड आदि की मदद से छोटे समूह में गतिविधियां कराई गई. समर कैम्प समापन के उपरांत बच्चो के सीखने के स्तर का मूल्यांकन असर टूल के माध्यम से किया जायेगा.
आज विकास खंड सिधौली  के 20 गाँवो में क्रमशः धर्मपुर ,बनियानी ,झखराव ,बीबीपुर ,अलदादपुर ,सरौरा ,काजीकोला, सतिगवां ,मुकीमपुर ,खजुरिया ,विष्णुदास पुर ,काशीपुर ,देवीपुर ,पृथ्वीपुर ,मानिकपुर आदि गाँवो में   समुदाय ,बच्चो ,स्वयंसेवको की उपस्थिति में समर कैम्प का समापन समारोह किया गया. इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक श्याम ,अंकित कुमार ,हरिशंकर ,विकास कुमार ,महेंद्र यादव ,योगेंद्र कुमार  व युथ मेंटर धीरज कुमार  उपस्थित रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page