Surya Satta
उत्तर प्रदेश

तेरवा गांव में 16वां जागरण कार्यक्रम, कलाकारों ने भजनों और झांकियों से समां बांधा

सीतापुर। गोंदलामऊ विकास खंड स्थित तेरवा गांव के बाजार परिसर में मां भगवती जागरण समिति द्वारा 16वें विशाल जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गांव और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

जागरण में लखनऊ की कविता सिंह, शाहजहांपुर के मयंक अग्रवाल और सीतापुर के शशांक सांवरिया व उपासना कृष्णा मिश्रा जैसे कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं। इन गायकों ने रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए।

उत्तराखंड से आए एक ग्रुप ने भगवान गणपति, राधा-कृष्ण, राम दरबार, भगवान शंकर और महाकाली की आकर्षक झांकियां निकालीं। भजनों और झांकियों पर श्रद्धालु झूमते और नृत्य करते रहे, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।

कलाकारों ने मां भगवती की महिमा का गुणगान किया। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ। आसपास के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने दरबार में नतमस्तक होकर परिवार की सुख-शांति के लिए मन्नतें मांगीं। पूरी रात ‘जय माता दी’ और ‘जय श्रीराम’ के जयकारों से पंडाल गूंजता रहा।

इस अवसर पर भाजपा विधायक मनीष रावत, हिन्दू शेर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिन्दू, योगेंद्र सिंह, लिटिल सिंह, राम सहारे अर्कवंशी, आर.एन. सिंह, इंद्र प्रताप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सर्वेश रावत और सुरेंद्र अर्कवंशी सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page