Surya Satta
सीतापुर

धूमधाम मनाई गई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ काशी प्रसाद जायसवाल की 142 वीं जयंती 

 

सीतापुर: प्रबुद्ध जयसवाल कल्याण समिति के तत्वावधान में रविवार को राष्ट्रवादी इतिहासकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मुद्रा शास्त्री डॉ काशी प्रसाद जायसवाल की 142 वीं जयंती व मेधावी सम्मान समारोह बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल ने डॉ काशी प्रसाद जायसवाल के व्यक्तित्व कृतित्व पर चर्चा करते हुए उनके जीवन संघर्षो और राष्ट्र और समाज के प्रति योगदान को रेखांकित किया इस मौके पर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं ,सरकारी सेवा में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी तथा नव निर्वाचित विधायक एवं पूर्ब मंत्री अनुपमा जायसवाल (बहराइच) रमेश जायसवाल (मुगलसराय) संजय जायसवाल विधायक को सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान इंजी.अखिलेश जायसवाल डॉ मनीषा जायसवाल ने स्मारिका का विमोचन भी किया गया. तथा इस मौके पर समिति ने डॉ काशी प्रसाद जायसवाल जी को भारत रत्न देने की मांग उठायी.

विशिष्ठ अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि जल्द ही डा काशी प्रसाद जायसवाल द्वार का कार्य पूर्ण होगा जिसके लिए धनराशि स्वीकृत कर दिया गया है, तथा छतरी का निर्माण भी पूर्ण होगा.

कार्यक्रम के दौरान मोहित जायसवाल अमित जायसवाल नागेन्द्र हरेराम जायसवाल दीपक जायसवाल ने प्रदेश मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को मुकुट पहनाकर सम्मानित किया.

इस मौके पर अखिलेश जायसवाल , जीपी जायसवाल अध्यक्ष, सुरेश जायसवाल महामंत्री, राजकुमार गुप्ता राष्ट्रीय महामंत्री, ई हरीश चन्द्र जायसवाल, दीपू जयसवाल, रोहित जायसवाल, हरपाल सिंह कर्नवाल , श्रीकांत जायसवाल, श्रवण कुमार, हरीराम जायसवाल ( YSS), डॉ राम कुमार जयसवाल, ई के के जयसवाल, ई हरीश चंद्र जयसवाल, दयाराम जायसवाल लोगों ने कार्यक्रम में सहभाग किया तथा कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक मनीष जायसवाल ऐडवोकेट ने किया.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page