Surya Satta
राजस्थान

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

शिवगंज/राजस्थान। राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील) के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार 66 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 14 वर्ष खो-खो छात्रा वर्ग में आयोजक विद्यालय राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय खेजडिया में मुख्य अतिथि ललिता कंवर प्रधान शिवगंज, अध्यक्षता मदनलाल उपसरपंच केसरपुरा, विशिष्ठ अतिथि विपिन डाबी एडीईओ सिरोही, हरिशंकर मीणा एसीबीईओ शिवगंज, योगेश वैष्णव पीईईओ वेरा जेतपुरा, धमेन्द्र गहलोत प्रदेश मुख्य महामंत्री राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील), प्रवीण कुमार जानी सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक राबाउप्रावि खेजडिया के आथित्य में सम्पन्न हुई.
मीडिया प्रभारी वर्मा के अनुसार प्रधानाध्यापक उदयसिंह चौहान नें बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले भर की 20 खो-खो टीम के 239 खिलाडियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में भामाषाहों के सहयोग से अल्पाहार, भोजन, व्यवस्था, आवास व्यवस्था, मोमेन्टो व पुरूस्कार व्यवस्था, साफा माला व्यवस्था, टेन्ट-फोटोग्राफी-निमंत्रण पत्र व्यवस्था सहित आर्थिक सहयोग देकर प्रतियोगिता को शानदार बनाया. प्रधानाध्यापक चौहान ने सभी भामाशाहों, अतिथियों, ग्रामवासियो का आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि शिक्षक नेता धर्मेन्द्र गहलोत ने अपने उद्बोदन में बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभा को आगे आने का अवसर मिल रहा हैं. खेल प्रतिभा से शारीरिक एवं मानसिक विकास में वृद्धि होती हैं. साथ ही राज्य सरकार की खेलो के माध्यम से सरकारी नौकरी में आरक्षण की व्यवस्था सार्थक शाबित हो रही हैं. हर जगह खेलो में प्रतिर्स्पधा का माहोल खेलो के प्रति विशेष रूझान की ओर इशारा करता हैं. प्रतियोगिता में प्रथम सनराईज माध्यमिक विद्यालय सरूपगंज, द्वितीय राउमावि खन्दरा, तृतीय राउप्रावि राडबर एवं चर्तृथ स्थान पर स्थानीय विद्यालय राबाउमावि खेजडिया रहा.
संगठन के मीडिया प्रभारी वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर बलवीरसिंह प्रधानाचार्य राउमावि खेजडिया, ओम प्रकाश मीणा पीईईओ केसरपुरा,रूपाराम मीणा सरपंच केसरपुरा, भुराराम मेघवाल सेवा निवृत्त अध्यापक, हजारीलाल सेवा निवृत्त व्याख्याता, भीखाराम रेबारी पुर्व सरपंच, किशोरकुमार संदर्भ व्यक्ति, नारायणसिंह देवडा व.अ., साजिदा परवीण शा. निर्णायक रंगाराम गहलोत, दीपक दवे, भगवानाराम पटेल, भुपेन्द्र पुरी, छगनलाल, चम्पालाल सहित विघालय का स्टाफ प्रीतम यादव, हंसादेवी, पुष्पा पारंगी, अंजु रमेशा, शीला कुमारी, प्रियंका उपस्थित थे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page