तेरवा में चल रहा 11वां मॉं भगवती दुर्गा पूजा महोत्सव
सीतापुर। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर 11वां माँ भगवती जागरण समिति तेरवा(Maa Bhagwati Jagran Samiti Terwa) द्वारा विकास खण्ड गोंदलामऊ क्षेत्र के तेरवा गांव में स्थित बाजार परिसर में माँ दुर्गा उत्सव का आयोजन नवरात्रि की प्रतिपदा में माँ की झांकी बनाकर किया जाता है. साथ ही प्रतिपदा को ही आदिशक्ति माँ दुर्गा की मूर्ति स्थापना की जाती है. नव दिन तक चलने वाले इस दुर्गा पूजा महोत्सव में सुबह शाम आरती का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन सुबह 8 बजे तथा सायँ 7 बजे माँ भगवती की आरती, भजन व प्रसाद का वितरण किया जाता है. आरती के अवसर पर भक्तो की भारी भीड़ उमड़ती है.
नवमी को होगा माँ का भव्य जगराता

बताते चले इस वर्ष माँ भगवती जागरण समिति के द्वारा नवमी के दिन दिनांक 14 अक्टूबर सायंकाल 8 बजे से माता रानी की इच्छा तक पूर्वांचल म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा भजनों की प्रस्तुति साथ ही झारखण्ड के कलाकारों द्वारा झांकियों की प्रस्तुति की जायेगी. जिसमें सभी भक्तों की उपस्थिति सादर अनिवार्य है. कार्यक्रम का आयोजन प्रतिवर्ष मां भगवती जागरण समिति तेरवा द्वारा किया जाता है.
कन्या भोज के बाद शृद्धा भाव के साथ विसर्जन यात्रा निकाली जाती है जिसमे सैकड़ों भक्त शामिल होते है माँ का विसर्जन हर वर्ष महादेव घाट पर आदि गंगा गोमती नदी में होता है.