मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शतप्रतिशत सुनिश्चित अनुपालन: DM
सीतापुर। मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 से संबंधित मतगणना दिनांक 10 मार्च 2022 को करायी जायेगी. मतगणना की तैयारियों के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुयी.
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिये कि लम्बित कार्यों को समय से पूर्ण करायें. जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कड़े निर्देश दिये कि मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाये. जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि त्रुटिविहीन मतगणना सुनिश्चित कराये जाने हेतु समस्त कार्मिकों का बेहतर प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जाये.
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कड़े निर्देश दिये कि मतगणना हाल में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रानिक डिवाइस, अस्त्र-शस्त्र, पानी की बोतल, सेनेटाइजर, माचिस या अन्य कोई ज्वलनशील पदार्थ पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा. इसलिये कोई भी उक्त प्रकार की कोई भी सामग्री अपने साथ न लेकर आये.
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को कड़े निर्देश दिये कि साफ-सफाई का बेहतर प्रबंध सुनिश्चित किया जाये तथा मोबाइल टॉयलेट का भी पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किया जाये. चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोविड हेल्पडेस्क, मेडिकल टीम एवं मानकों के अनुरूप चिकित्सा सेवाओं के साथ दो एम्बुलेंस का प्रबंध सुनिश्चित करें. जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि मानकों के अनुरूप भोजन एवं जलपान का प्रबंध निर्धारित समय पर सुनिश्चित करायें. अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा को निर्देश दिये कि टैण्टेज व्यवस्था एवं जनरेटर का प्रबंध समय से पूर्ण कराते हुये विद्युत प्रबंध के संबंध में विद्युत सुरक्षा विभाग से सुरक्षा प्रमाण-पत्र समय से प्राप्त करना सुनिश्चित करें.
विद्युत विभाग एवं विद्युत सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्युत संबंधी समस्त व्यवस्थाओं को पूर्ण कराते हुये मानकों के अनुरूप विद्युत सुरक्षा का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें. वीडियो रिकार्डिंग का निर्धारित समयावधि पर बैकअप लेकर डाटा सुरक्षित करने तथा निर्वाध इंटरनेट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एवं भारत संचार निगम लिमिटेड के अधिकारियों को दिये.
इसके साथ ही सुरक्षा बल की तैनाती, बैरीकेटिंग व्यवस्था एवं माइक्रो आर्ब्जवर की तैनाती के विषय में भी जिलाधिकारी ने विस्तारपूर्वक समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी सौंपे गये दायित्वों के संबंध में समस्त कार्यों को समय से पूर्ण कराते हुये सूचनाएं उपलब्ध करायें.
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) एन0पी0 सिंह, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 ए0के0 सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.