आदर्श आचार संहिता का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित हो: जिलाधिकारी
सीतापुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022(Assembly General Election-2022) को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज(District Election Officer Vishal Bhardwaj) की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार(Collectorate Auditorium) में सोमवार को समस्त प्रभारी अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुयी.

बैठक के दौरान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने निर्देश दिये कि सभी प्रभारी अधिकारी दायित्वों को समय से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें. जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि आदर्श आचार संहिता का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाये. जिलाधिकारी ने कोविड प्रोटोकाल का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश के साथ यह निर्देश भी दिये कि चुनाव ड्यूटी में लगने वाले कार्मिकों के लिये शतप्रतिशत वैक्सीनेशन का प्रबन्ध किया जायेे. जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण सत्र के दौरान ही वैक्सीन की डोज लगाये जाने का प्रबन्ध सुनिश्चित कराया जाये.
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्मिकों के प्रशिक्षण के दौरान कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि शासकीय कर्मचारियों/अधिकारियों के लिये निर्धारित आदर्श आचार संहिता के प्राविधानों के अनुपालन सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने कहा कि जिस विभाग की सम्पत्ति है, वह उसके परिसर में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के लिये पूर्णतया उत्तरदायी होगा.
मतदान केन्द्रों पर विद्युत व्यवस्था के आवश्यक प्रबंध कराने DM ने दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि निर्वाचन के दृष्टिगत प्रेषित की जाने वाली सूचनाओं का समय से प्रेषण सुनिश्चित कराया जाये. निर्वाचन के संबंध में प्राप्त होने वाली शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु भी जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये. उन्होंने मतदान केन्द्रों पर विद्युत व्यवस्था के आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश भी दिये.