हिंदी महाकुंभ के आयोजन हेतु बैठक
जबलपुर । प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा अपने अभियान के तहत हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु कार्य कर रही है और इस अभियान को गति प्रदान करने हेतु हिंदी सभा 30 जनवरी 2025 को मां नर्मदा के पावन तट जबलपुर संस्कारधानी में हिंदी महाकुंभ का आयोजन कर रही है। प्रेरणा हिंदी महाकुंभ में देश व प्रदेश के हिंदी विद्वान और कवि कवयित्री भाग ले रहे हैं…. हिंदी महाकुंभ के आयोजन को सफल बनाने हेतु कार्यक्रम संयोजक गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी संस्थापक सशक्त हस्ताक्षर संस्था सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संपादक कवि संगम त्रिपाठी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हिंदी महाकुंभ के आयोजन में विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श करने व संचालन में सहयोग प्रदान करने हेतु दिनांक 22.12.2024 को होटल जश्न रानी दुर्गावती संग्रहालय के सामने दोपहर 03.00 बजे बैठक आयोजित की गई है। बैठक में संस्कारधानी जबलपुर के प्रतिष्ठित कवि कवयित्री भाग लेंगे।