Surya Satta
उत्तर प्रदेशसीतापुर

सिधोली बिसवां मार्ग पर हुआ भीषण हादसा हुई एक की मौत तीन लोग हुए घायल!!

सीतापुर: सिधौली कोतवाली क्षेत्र के सिधौली बिसवां मार्ग पर एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो गाड़ी ने एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए, खाई में पलट गई जिसमें बाइक सवार के घर के बाहर लेटे हुए बुजुर्ग की मौत हो गई, वही एक भैंस से टकरा कर स्कार्पियो पलट गई जिसमे सवार तीन लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार लखनऊ से बिसवां की ओर जा रही एक स्कॉर्पियो मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर चिड़िया ग्राम के  निकट एक बाइक से टकरा गई बाइक सवार सर्वेश कुमार पुत्र राम कुमार 28 वर्ष निवासी गढ़ी करौंदी थाना कमलापुर निकट ही अपने घर के सामने लेटा एक बुजुर्ग टोडी पुत्र छेद्दू 65 वर्षीय निवासी चौड़िया पुरवा कोतवाली सिधौली गंभीर रूप से चोटिल हो गए।

वही बताते चले स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई, जिसमे  सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने बाइक सवार सर्वेश टोली को मृत घोषित कर दिया वही स्कार्पियो सवार फिरोज अहमद40 पुत्र जलालुद्दीन ग्राम राजापुर थाना मानपुर मुन्ना लाल40 पुत्र बदलू निवासी ग्राम राजापुर पोस्ट महाराज नगर थाना मानपुर व अजय कुमार पुत्र राम नरेश ग्राम राजापुर थाना मानपुर का इलाज सीएचसी में किया जा रहा था कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page