Surya Satta
उत्तर प्रदेशनई दिल्लीराष्ट्रीयलखनऊ

अखिलेश बोले योगी को अफसर मूर्ख बना रहे

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- सीएम योगी को अफसर मूर्ख बना रहे हैं, इसके लिए उनको बहुत बधाई। भाजपा ऐसे दिखा रही है, जैसे कुंभ भी वही लेकर आए हों, मानो पहले कभी कुंभ नहीं हुआ था। डिजिटल कुंभ की बात कही गई, लेकिन सरकार डेटा नहीं बता रही है।

अखिलेश यादव ने शनिवार को सपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा-मिल्कीपुर में आप बेइमानी कर सकते हैं, लेकिन 403 सीटों में चार सौ बीसी नहीं चलेगी। अपनी इमेज चमकाने के लिए झूठ बोल रहे हैं। ये लोग रहेंगे तो देश बर्बाद हो जाएगा। मैं पुलिस से कहूंगा कि वर्दी छोड़िए और भाजपा की टोपी लगाकर थाने में बैठिए।

अखिलेश की 7 बड़ी बातें

1- भाजपा जनता का ध्यान भटकाने के लिए वक्फ बिल लेकर आई

यूपी का ही नहीं, दिल्ली का बजट भी ऐसे ही निकल गया। जब जनता मायूस हो गई, तो वक्फ का बिल लेकर आए ताकि जनता का ध्यान भटकाया जा सके। बहुत जल्दी यूपी का बजट आने वाला है। बहुत सी बातें साफ हो जाएंगी। भाजपा ने इन्वेस्टमेंट मीट की, लेकिन जो एमओयू साइन हुए, उसके बाद कोई भी इंडस्ट्रियल पॉलिसी नहीं बनाई, जिससे निवेश हो सके।

2- कुंभ का समय बढ़ाया जाए

सरकार से अपील है कि कई बुजुर्ग स्नान नहीं कर पाए हैं, जबकि वे स्नान करना चाहते हैं। सम्राट हर्षवर्धन के समय में कुंभ 75 दिन का होता था, जिसमें दूर-दूर से लोग आकर स्नान करते थे। सरकार से मांग है कि कुंभ का समय बढ़ाया जाए।

3- सम्राट हर्षवर्धन के समय में कुंभ में कोई पाबंदी नहीं थी सम्राट

हर्षवर्धन के समय में कुंभ में कोई पाबंदी नहीं थी। सभी धर्मों के लोग जाते थे। सब कुछ दान कर जाते थे। इतनी बार डुबकी मारी, क्या दान किया? भारत सरकार से कह चुका हूं-स्नान और दान…। भारत सरकार से कहता हूं कि यूपी सरकार को अकबर का किला दान में दे दे। सरकार को कन्वर्जन का पता नहीं होगा। आप सोच लीजिए, उनसे कुंभकरवा रहे हैं।

4- पुलिसवाले वर्दी छोड़कर भाजपा की टोपी लगाएं

मनीष जगन अग्रवाल सोशल मीडिया का काम नहीं देख रहे थे, उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। भाजपा ने पुलिस को भाजपा का बना दिया है। मैं तो पुलिस से कहूंगा कि वर्दी छोड़िए और भाजपा की टोपी लगाकर थाने में बैठिए।

5- फौज की मदद ली जाती तो हालात इतने खराब नहीं होते

भाजपा के लोग आंकड़ों में झूठ बोलते हैं। हमारी जानकारी के अनुसार, 60 करोड़ लोग स्नान कर चुके होंगे। मैनेजमेंट की स्टडी की जाए तो उनके फेल्योर की जानकारी हो जाएगी। महाकुंभ में फौज की मदद ली जाती तो हालात इतने खराब नहीं होते। यह सरकार अन्याय कर रही है।

6- कुछ करोड़ भी संभाल नहीं पाए

आपने कहा था कि 100 करोड़ का इंतजाम है और इसका पूरा रिकॉर्ड है। अगर 100 करोड़ का इंतजाम किया गया था, तो कुछ करोड़ भी संभाल नहीं पाए। आज भी मृतकों के नाम की लिस्ट जारी नहीं की गई। लोगों को खोया-पाया केंद्र नहीं मिल रहा है।

7- प्रयागराज में कमिश्नर प्रणाली फेल

प्रयागराज में कमिश्नर प्रणाली का सबसे बड़ा फेल्योर सामने आया है। 300 किमी का जाम लग गया। लोगों को भारी परेशानी हुई। कहीं वाशरूम नहीं था, कहीं खाने-पीने का इंतजाम नहीं था। इस आयोजन ने इनके विकसित भारत की पोल खोल दी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page