अंदा इब्राहिम पुर में हुये अग्निकांड के पीड़ितों से मिले सुभासपा राष्ट्रीय प्रवक्ता
शासन स्तर की मदद का दिलाया भरोसा सुनील अर्कवंशी
हरदोई। पिहानी विकास खंड के ग्राम अंदा इब्राहिमपुर में हुये भीषण अग्निकांड के पीड़ितों से मिलकर उनका दर्द जाना दिनांक 23 मार्च को घर में आग लगने से लाखों का नुकसान होने के साथ ही गाँव निवासी बालकराम अर्कवंशी की पुत्री की जलकर लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी जिसको बचाने में बड़े भाई मानसिंह अर्कवंशी गंभीर रूप से घायल हो गये जो अभी भी गंभीर हालत में लखनऊ के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है सुभासपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी को देख कर परिजन रो पड़े जिन्हे देख कर राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी भावुक हो गये उन्होंने परिजनों को आश्वास्त किया कि शासन स्तर पर मिलने वाली सभी आर्थिक मदद को दिलाया जाएगा उन्होने कहा कि वह परिजनों के लगातार सम्पर्क में रहेंगे किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी दी जायेगी प्रदेश म्हासचिव एडवोकेट संजीव यादव ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया साथ उन्होंने इस असहनीय पीड़ा में ईश्वर परिजनों को दुःख सहने की शक्ति दे जिलाध्यक्ष धर्मसिंह अर्कवंशी ने संबंधित लेखपाल से तुरंत बात कर परिवार को मदद दिलाने का निर्देश दिया।
जिला म्हासचिव अलीम खान विनोद अर्कवंशी संजय अर्कवंशी जोगराज अर्कवंशी उपाध्यक्ष उमाकांत अर्कवंशी सहित सैंकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।